top of page
© Copyright

कलान बीडीओ कु० प्रीती वर्मा के लिखित अस्वासन पर समाजसेवी राम कुमार राठौर ने भूख हड़ताल समाप्त की

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


शाहजहाँपुर : कलान ब्लाक में कल से गतिमान भूख हड़ताल पर समाजसेवक राम कुमार राठौर पीड़ित के साथ बैठे थे। यह खबर सोशल मीडिया पर चलते ही जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और सुबह से कई चरणों में वार्ता का दौर शुरू हुआ।



समाज सेवक राम कुमार सिंह राठौर से वार्ता करने के लिए आज बीडीओ कु ० प्रीती वर्मा धरना स्थल पर आईं थी और अस्वासन दे रही थी।आपकी मांगो पर विचार किया जायेगा। भूख हड़ताल समाप्त कर दीजिए।



लेकिन समाज सेवक राम कुमार राठौर ने कहा की आप लिखित रुप मे हमे दीजिए हम भूख हड़ताल समाप्त कर देगे। बीडीओ वापस चली गई। फिर उनके ऑफिस में प्रधान और एडीओ पंचायत के साथ मीटिंग हुई मीटिंग के बाद धरना स्थल पर बीडीओ ने लिखित पत्र जारी किया और भूख हड़ताल को समाप्त कराया।



20 views0 comments

Comments


bottom of page