top of page
© Copyright

बहराइच धारदार बाँके से क्रूरतापूर्वक मारकर हत्या करनें वाला अभियुक्त मय आला कतल गिरफ्तार



बहराइच कैसरगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे निरीक्षक जय प्रकाश पाठक थाना कैसरगंज के द्वारा मय हमराह टीम उ0नि0 अंजनी कुमार राय, उ0नि0 श्री सतीश कुमार गुप्ता, हे0का0 संजय कुमार सिंह, का0 दीपक कुमार मिश्रा के मु0अ0सं0 38/19 धारा 302/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 अमरनाथ सिंह उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र भिखारी सिंह नि0 उदित सिंह पुरवा दा0 बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को बदरौली बाजार तिराहा समय 07.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के बताये स्थान पर हत्या में प्रयोग की गयी आला कतल (बाँका) को विश्नाथ सिंह के छप्पर के सामने स्थित कुँऐ के पास झाड़ी से एक अदद आला कतल बाँका बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया ।

Comments


bottom of page