लश्कर आतंकी जुबैर भट गिरफ्तार, नए साल पर हमले की थी साजिश
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर और गंडेरबल पुलिस ने गुरुवार को काजीगुंड से लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी जुबैर भट लश्कर का आतंकी बताया जा रहा है। वह नए साल पर एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था।
सूत्रों की माने आतंकी जुबैर कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी तलाश में सुरक्षा एजेंसियां कई महीनो से लगी हुई थी। मगर वह हर बार चकमा देकर फरार हो जा रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी पर जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने काजीगुंड में एक ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ा। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं।
Comentarios