रिपोर्टर विमलेश कुमार चौधरी
बॉकेगंज (लखीमपुर खीरी) - 22 दिसंबर 2018 को कई समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर में ब्लॉक बाँकेगंज के ग्राम सभा दुलारे पुर कोठी पुर व अन्य में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान ग्रन्टं न. 10 वीरेन्द्र कुमार भार्गव पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया था जिसमें प्रधान ने शौचालय आवास के नाम पर लोगों से हजारों रुपए ऐंठ लिए इस पर जब मीडिया ने प्रधान व संबंधित अधिकारियों से बात की थी तो प्रधान ने 15 दिन का आश्वासन देते हुए कहा की आने वाले 15 दिनों में ग्रामीणों को उनका हक दिलाया जाएगा व गांव में कमियां जैसे सड़क जल निकास आदि को लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन आज लगभग एक महीने बीतने को आ गया हैं प्रधान के रवैया में कोई भी सुधार नहीं आया है इससे तो यह साफ साफ पता चलता है कि या तो प्रधान के द्वारा लक्ष्मी का चढ़ावा होता है नहीं तो उच्च अधिकारियों का प्रधान को संरक्षण प्राप्त है।
![](https://static.wixstatic.com/media/a27d24_736d1111e62e416696f81279500cb79f~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a27d24_736d1111e62e416696f81279500cb79f~mv2.jpg)
ऐसी स्थिति में ऐसे गांव में मीडिया कर्मियों को ग्राम वासियों से बातचीत करना भी दूभर हो जाता है क्योंकि ग्रामीण का प्रशासन पर तो पहले से ही विश्वास उठा था किंतु अब ग्रामीणों को मीडिया पर भी विश्वास उठता जा रहा है अब अगर ग्रामीण जाएं भी तो कहां जाएं कब तक उनको सरकार की दी गई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा और कब उनके अच्छे दिन आएंगे जिससे उनको अच्छी सड़क अच्छा मकान अच्छा शौचालय इत्यादि सुविधाएं प्राप्त होंगी और कब तक गंदगी में रहकर बीमारियों से झेलना पड़ेगा शासन-प्रशासन पूरी तरह से मौन है अब देखना है कि मोदी जी के स्वप्न को कब तक शासन-प्रशासन धज्जियां उड़ाते रहेंगे।
Comments