बहराईच आई टी सी लिमिटेड, चौपाल सागर द्वारा स्वछता अभियान कार्यक्रम हुआ।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 20, 2019
- 1 min read
बहराईच शानिवार को आई टी सी लिमिटेड, चौपाल सागर द्वारा स्वछता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत डिहवा ग्राम में आयोजित महिला स्वास्थ्य चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं को एकत्रित करके बच्चो को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन पूजा त्रिवेदी द्वारा किया । इस कार्यक्रम में गाँव की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । और अपने साथ आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया । इस अवसर पर एरिया मैनेजर पवन राय, संदीप श्रीवास्तव, हिमालय कंपनी से शुभोदीप दत्ता, जसवीर, अशोक, मनीष, पूर्व प्रधान अजीत तथा हिन्दू, मुस्लिम व सिख धर्म की महिलाएं उपस्थित रही ।
Comments