top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

मेरठ:मुस्लिम महिला ने पेश की संप्रदायिक एकता की मिसाल रिटायर शिक्षक की पत्नी अकबरी ने चंदे में मंदिर के लिए कर दी अपनी भूमि दान मेरठ के सिवाल खास के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक आस मोहम्मद की पत्नी अकबरी ने अपनी जमीन मंदिर बनाने के लिए की दान अकबरी का कहना कि वह अपने धर्म में विश्वास रखते हैं साथ ही दूसरे धर्मों की भी इज्जत करती है जब हम मस्जिद के लिए समय-समय पर ध्यान देते हैं तो मंदिर के लिए क्यों नहीं दे सकते उन्होंने अपनी खुशी से अपनी जमीन मंदिर के लिए दान की है

7 views0 comments

Comentarios


bottom of page