top of page
© Copyright

हरदोई: अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ हमलावर हुए पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई-- बोले- दलितों का अपमान मैंने नहीं किया बल्कि दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले उन लोगों ने किया जिन्हें दलितों का सम्मेलन मंदिर परिसर में किया जाना नागवार लगा।

हरदोई में अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब नरेश अग्रवाल ने हरदोई के सदर सांसद अंशुल वर्मा पर सीधा-सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की छवि खुद ऐसी हो, वह दूसरों को नसीहत कैसे दे सकता है।उन्होंने कहा कि सांसद के बारे में तो मशहूर है कि सूर्य अस्त सांसद मस्त।

श्री अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा। कि यदि कोई मेरा व्यक्तिगत विरोध करेगा तो वह अपने बारे में कुछ सोच ले कि उसका कितना नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में शराब बांटे जाने की घटना को उनके विरोधियों की एक साजिश बताया।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

13 views0 comments

留言


bottom of page