top of page
© Copyright

हरदोई: आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन,जारी किया हेल्प लाइन नंबर Aapka Saath News




हरदोई -- जिलाधिकारी ने चुनाव की तैयारी हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के बूथों को चेक कर ले और जहां भी बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की कमी हो उन्हें इस माह के अन्त तक दुरूस्त कर लें।

उन्होने एसडीएम से कहा कि अपने क्षेत्र के पंजीकृत शस्त्र लाईसेंस धारकों एवं शस्त्र दुकानों की सूची तैयार कर लें तथा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने क्षेत्र के गांवों के अपराधिक प्रवत्ति के लोगों को चिहिन्त एक बुकलेट तैयार कर लें और इस बात का ध्यान रखा जाये कि अपराधिक मामलों में किसी नाबलिक एवं ऐसे वृद्व जो चलने फिरने में असमर्थ उन्हें न दर्ज किया जाये और मौके पर जाकर उनकों देख लिया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम एवं बीडीओ इस बात की तैयारी रखे कि निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के 24 घंटे के अन्दर राजनैतिक के सम्बन्ध में लगे सभी प्रकार के बैनर व पोस्टर की हटाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि गांव के ऐसे लोगों का भी चिहिन्करण किया जाये जो गांव के लोगों को डरा-धमका कर एवं प्रलोभन देकर निर्वाचन के संबंध में हस्ताक्षेप करते है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस के अधिकारी अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों की सूची तैयार करे जो पुलिस एवं प्रशासन की मदद करते है तथा गांव के प्रधान, पूर्व प्रधान, लेखपाल, रोजगार सेवक, सिक्रेटरी, आशा व एएनएम आदि की सूची तैयार कर ले और उनसे उनके संबंधित ग्राम की जानकारी लेते रहे। उन्होने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को भी देख लिया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत एवं सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1950 पर दर्ज करा सकता है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page