शाहजहाँपुर: जलालाबाद के खाईखेड़ा गांव में बिजली के तारो की लाइन बिछा रहे मजदूर की खम्बा टूटने से मौत
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 19, 2019
- 1 min read
सौभाग्य योजना के तहत गांव गांव तक बिछाई जा रही है लाइन..!!!
#जलालाबाद के खाइखेड़ा गांव में हुआ हादसा, बदायूं का रहने वाला था मृतक
#जलालाबाद- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण सौभाग्य योजना के तहत बिछाई जा रही बिजली लाइन में लगा घटिया क्वालिटी का खम्बा टूटने से एक गरीब मजदूर की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे ने इस कार्य में भ्रष्टाचार होंने को हवा दे दी है।
जानकारी के मुताबिक शाहजहाँपुर में सौभाग्य योजना के तहत लाइन बिछाने का ठेका बजाज इलेक्टिकल लिमिटेड के पास है। बजाज अपना सारा कार्य स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा ही करवा रही है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाइखेड़ा में बिजली के नए खंभे पर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। यहां बदायूं जनपद के बौरा गांव निवासी कुनमुन(22) पुत्र सोनपाल मजदूरी करता था। वह खम्बे पर चड़गकर लाइन डाल रहा था। इसी दौरान खम्बा नीचे से अचानक टूट गया। वह नीचे आकर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद साथी मजदूर व ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। मृतक मजदूर कलान क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी शैलेन्द्र नाम के ठेकेदार के अंडर में काम करता था।
Comentários