top of page
© Copyright

उन्नाव थाना बीघापुर क्षेत्र के ग्राम सुमरहा में एक युवक ने अपनी बंदूक से स्वयं को गोली मार ली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,


उन्नाव । थाना बीघापुर क्षेत्र के गांव सुमरहा के मजरे कानपुर में शनिवार की दोपहर एक युवक ने अपनी बंदूक से स्वयं को गोली मार ली जिसे परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल उन्नाव लेकर गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सूत्रों के अनुसार राजू उर्फ धर्मेन्द्र यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप की बहन बेबी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 12:00 बजे उसका भाई राजू जो कि नशे में धुत था ।



अपनी लाइसेंसी बंदूक घर से लेकर बाहर निकला और कहने लगा कि उन्नाव जमा करने जाना है। मेरा लाइसेंस ढूंढ कर दे दो ।घर से करीब 200 मीटर दूर जाकर राजू ने बंदूक से खुद को पेट में गोली मार ली जिसकी आवाज सुनकर सभी परिजन दौड़े।



राजू को गोली लगी देख कर उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



मृतक राजू की पत्नी प्रियंका अपनी 2 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ अपने मायके ओरी का पुरवा रायबरेली 20 दिन पहले चली गई थी बताया जाता है कि उसकी मां बीमार थी जिसे वह देखने गई थी।



घर पर मृतक का भाई अनुज उसकी बहन देवी और मां थी। बहन बेबी अपने चाचा ओमप्रकाश के लड़के गुड्डू के तिलक समारोह में एक दिन पहले शामिल होने आई थी । मृतक राजू के तीन संताने रोशन 7 वर्ष अंशिका 5 वर्ष आकांक्षा 2 वर्ष है।



घटना की जानकारी मिलने पर बीघापुर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के प्रभारी मोहम्मद शोएब ,लल्लू यादव, नजरुल हसन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है।



मृतक प्राइवेट वॉचमैन का कार्य करता था। लेकिन स्वयं को बंदूक से पेट में गोली मारने की घटना किसी के गले नहीं उतर रही है।कि आखिर बंदूक की इतनी लंबी नाल से कोई खुद को पेट में गोली कैसे मार सकता है?

22 views0 comments

Comments


bottom of page