हरदोई -- बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के प्रेमी युगल की मौत की खबर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरनी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरनी निवासी नेहा (16) पुत्री मंगतराम और इसी गांव निवासी दुर्गेश (16) पुत्र माधवराम के शव शुक्रवार को पिता के खेत में लगे पेड़ से लटकते मिले। दोनों एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। बिलग्राम कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। शव उतरवाकर कब्जे में ले लिए गए है। नेहा और दुर्गेश के घरवालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गांववालों के अनुसार दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
टिप्पणियां