मितौली डीसीबी बैंक द्वारा किसानो को एटीएम कार्डो का वितरण हुआ।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 18, 2019
- 1 min read
मितौली नाबार्ड द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड लखीमपुर खीरी एवं एस आर एल एम के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह एवं जागरूकता सहकारी बैंक सहबद्धता पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मितौली किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के किसानों को कैंप लगाकर जिला सहकारी बैंक मितौली की तरफ से शाखा प्रबंधक मितौली सुनील कक्कड़ व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मितौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा किसानो को एटीएम कार्डो का वितरण किया ।
Comentários