top of page
© Copyright

मितौली डीसीबी बैंक द्वारा किसानो को एटीएम कार्डो का वितरण हुआ।



मितौली नाबार्ड द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड लखीमपुर खीरी एवं एस आर एल एम के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह एवं जागरूकता सहकारी बैंक सहबद्धता पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मितौली किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के किसानों को कैंप लगाकर जिला सहकारी बैंक मितौली की तरफ से शाखा प्रबंधक मितौली सुनील कक्कड़ व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मितौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा किसानो को एटीएम कार्डो का वितरण किया ।



Comments


bottom of page