top of page
© Copyright

बहराइच वृद्धा के घर हुई लूट का मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे रूपईडीहा एसओ




बहराइच दबंगों से मिलकर मोटी रकम लेने का लगाया आरोप कलेक्टेªट पर 21 से करेगी भूख हड़ताल पीडि़ता ने डीएम, एसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग वृद्धा के घर में हुई लूटपाट मामले में पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। महिला मुकदमा दर्ज कराने के लिए अब उच्चाधिकारियों की गणेश प्रक्रिमा को मजबूर है। क्योंकि रूपईडीहा पुलिस से उसे निराशा हाथ लगी है। पीडि़ता ने मामले में डीएम, एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मामला थाना रूपईडीहा के ग्राम प्रीतमपुरवा गंगापुर का है। जहां निवासिनी सुन्दर कुंवर पत्नी रामवचन के अनुसार उसके बेेटे को फर्जी मुकदमें में फंसा दिय गया है। जिसकी पैरवी में बीते 5 अगस्त 2018 को बहराइच गई हुई थी। तभी जब वह वापस आयी तो गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर में ताला तोड़कर लूटपाट कर रहे थे। सभी ने घर गृहस्थी का सामान सहित 35 हजार रूपये नगद, जेवरात व कीमती सामान लूट ले गए। विरोध करने पर मारपीट की। पीडि़ता का कहना है कि मामले में आज तक रूपईडीहा थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा नहीं लिखा गया तथा यह भी आरोप लगाया कि रूपईडीहा पुलिस विपक्षियों से मोटी रकम लिये हुए है और प्रार्थना पत्र देने पर उल्टा मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है। पीडि़ता ने बताया कि दबंग उसे घर में रहने नहीं दे रहे है। पीडि़ता का कहना है कि आगामी 21 जनवरी से कलेक्टेªट स्थित धरना स्थल पर अनशन पर बैठ जायेगी। पीडि़ता ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने विपक्षियों से मोटी रकम ले ली है। जिसके चलते मेरे पुत्र के मुकदमें का हवाला देकर अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है। ऐसे में उसे न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन के सिवा और कोई उपाय नहीं बचा है। पीडि़ता ने मामले की जांच थाना रूपईडीहा के बजाय किसी अन्य थाने से कराये जाने की मांग के साथ-साथ थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाये जाने की मांग की है।

Comments


bottom of page