जौनपुर-बुआ और बबुआ का गठबंधन तास के पत्तो की तरह
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 17, 2019
- 1 min read
भागीदारी आंदोलन मंच के बैनर तले आज जौनपुर जिले के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने बताया कि इस समय देश की स्तिथि बहुत ही खराब है और उत्तर प्रदेश में तो जंगल राज चल रहा है वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ उधोगपति और सवर्ण के लिए काम कर रही है जिससे उत्तर प्रदेश के जनता का बहुत ही बुरा हाल है। मायावती और अखिलेश जी का जो गठबंधन हुआ है ओ बस तास के पत्तों की तरह है किसी भी समय धराशायी हो कर गिर सकता है सिर्फ अपने अपने स्वार्थ के लिए ये सब लोग जनता को बेवाकूफ बनाकर अपने आप को सामने ला रहे है लेकिन आज की जनता सब समझी है । आज के इस बैठक में सगठन के जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति और,जंगबहादुर प्रजापति डमरुआ, घनश्याम प्रजापति इमिलिया, दिनेश प्रजापति इमिलिया, संजय मौर्या, प्रितेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments