top of page
© Copyright

जौनपुर-बुआ और बबुआ का गठबंधन तास के पत्तो की तरह




भागीदारी आंदोलन मंच के बैनर तले आज जौनपुर जिले के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने बताया कि इस समय देश की स्तिथि बहुत ही खराब है और उत्तर प्रदेश में तो जंगल राज चल रहा है वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ उधोगपति और सवर्ण के लिए काम कर रही है जिससे उत्तर प्रदेश के जनता का बहुत ही बुरा हाल है। मायावती और अखिलेश जी का जो गठबंधन हुआ है ओ बस तास के पत्तों की तरह है किसी भी समय धराशायी हो कर गिर सकता है सिर्फ अपने अपने स्वार्थ के लिए ये सब लोग जनता को बेवाकूफ बनाकर अपने आप को सामने ला रहे है लेकिन आज की जनता सब समझी है । आज के इस बैठक में सगठन के जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति और,जंगबहादुर प्रजापति डमरुआ, घनश्याम प्रजापति इमिलिया, दिनेश प्रजापति इमिलिया, संजय मौर्या, प्रितेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page