शाहजहाँपुर : जलालाबाद के कोलाघाटपुल पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट पिकअप में सवार सभी चार लोगों की मौत एक बाइक सवार की भी मरने की खबर पुलिस मौके पर पहुँची घायल को अस्पताल भेजा गया। जलालाबाद में आज सुबह घनाकोहरा होने की बजह से बड़ा हादशा हो गया। सब्जी से भरी पिकअप पर सब्जी व्यापारी जलालाबाद मंडी से सब्जी लेकर जा रहे थे। कोलाघाट पुल पर आमने सामने ट्रक से टक्कर हो गई । एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया खबर लिखे जाने तक मृतकों के नाम पते की जानकारी नही हो पाई।
top of page
bottom of page
Comments