top of page
© Copyright

उन्नाव गौमाता के साथ अलबेली सरकार संस्था ने मनाई मकर संक्रांति ।।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,


उन्नाव। मकर सक्रांति के अवसर पर अलबेली सरकार सामाजिक संस्था द्वारा गौ खिचड़ी भंडारा गौशाला हनुमन्त जीव आश्रय में खिचड़ी बनाकर एवं फल ,मीठा के साथ गौ माता को खिलाया ।



जनपद में हमेशा ही कुछ ना कुछ अलग करती रहने वाली संस्था अलबेली सरकर बीमार लाचार  पशुओं को  खिचड़ी  फल  दक्षिणा भेंट कर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जीव आश्रय में घायल बीमार बेज़ुबानों के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया।



इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सुधा अवस्थी के अलावा आरती यादव ,आशा बाजपेई व शोभा पांडेय ने मिल कर बीमार लाचार पशुओं को खिचड़ी बनाकर साथ साथ फल, मीठा खिलाया व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी को  दक्षिणा भी भेंट की ।



अलबेली सरकार के अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे इसके  साथ साथ हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी एवं  जीव आश्रय के सहयोगी गुल्लू दादा, बृजेश शुक्ल , हिमांशु अवस्थी, शंकर दादा, सौरभ, गोलू भाई, तिवारी व डॉक्टर राजेश ने भी हाथ बंटाए।

5 views0 comments

コメント


bottom of page