top of page
© Copyright

जौनपुर सरकार अपने स्वार्थ के लिए जनता को बेवकूफ बना रही भागीदारी आंदोलन मंच अध्यक्ष ब्रजेश प्रजापति



जौनपुर- जिंदगी दिल के इरादे आजमाती है।,स्वापन के पर्दे निगाहों से हटाती है, ये मेरे दोस्त हौसला कभी हराना नही, क्योंकि ये जिन्दगी हमको चलना और चलना सिखाती है***

ये बाते ** भागीदारी आंदोलन मंच के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बृजेश प्रजापति और महासचिव प्रमोद प्रजापति के उप्पर बहुत ही सटीक बैठती है जो आज ये दोनों लोग अपने समाज को आगे ले जाने के लिए दिन और रात एक कर दे रहे हैं। बृजेश जी का कहना है कि मै चाहता हु की हमारा देश खुशहाल रहे और हमारे देश मे जल्द से जल्द गरीबी खत्म हो जाये इसके लिए हम सब लोगो को घर से निकल कर देश और समाज के लिए लड़ना होगा और एकजुट होकर देश और समाज के लिए कुछ करना होगा आज की जो सरकार है ओ सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जनता को बेवाकूफ बना रही है इसमें किसी भी समाज का कोई भी काम नही हो रहा है । ज्यादा तर समाज के पिछड़े और आती पिछड़े लोगो को गुमराह कर के ये सरकार अपना उल्लू सीधा कर रही है। लेकिन इसके लिए अब हम सब आने वाले समय मे एक बड़ा आंदोलन करने वाले है । जिससे केंद की सरकार भी हिल जाएगी। इसके लिए आज हम सब जौनपुर में एक मीटिंग में अपनी रूप रेखा तैयार कर ली है जो जल्द ही सरकार को दिया जाएगा।

Comments


bottom of page