जलालाबाद बहगुल नदी व रामगंगा नदी के दोआव क्षेत्रवासी लोगों ने पुल के लिए धरना दिया।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 16, 2019
- 1 min read
शाहजहाँपुर जलालाबाद ब्लाक के कुछ गांव तिकोला देवी घाट बहगुल नदी के पार है इन गांव में आने जाने के लिए पुल नही है। लगभग 20 गांव के लोग तहसील स्तर पर जब किसी कार्य से आते है तब नदी पार कर आना होता है। कई सालों से ग्रामीण पक्के पुल की मांग धरना प्रदर्शन कर करते रहे है।
आज ग्राम थाथरमई ,कुन्डरा , तिकोला,कीलापुर खर्द आदि के
आंदोलित जनसमूह के सदस्य मुनेन्द्र पाल सिहं, महिपालसिहं रूमसिह , बैजनाथ, रामाधार ,गंगा सिह दृगपाल कुशवाहा ,फूलसिह आदि ने
फिर धरना प्रदर्शन शुरू किया और ग्राम तिकोला के मन्दिर पर सभी धरना पर बैठ गए। सभी लोगो की यही मांग है की पक्के पुल का निर्माण सरकार जल्द कराये। सरकार की तरफ से अभी तक पुल की मंजूरी नही दी गई है।
Comments