top of page
© Copyright

AKS

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*संत शिरोमणि बाबा गाडगे महाराज की 63वीं पुण्य तिथि मनाई गई*


शाहजहांपुर- आज सामाजिक क्रांति के अग्रदूत स्वच्छता के जनक राष्ट्र संत गाडगे बाबा महाराज के 63 वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास संस्था उत्तर प्रदेश द्वारा संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर, शाहजहांपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस मौके पर सभी संत गाडगे अनुयायियों ने पुष्पांजलि अर्पित की संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री विष्णु दयाल कनौजिया ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि गाडगे बाबा महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे- जाति प्रथा, दहेज प्रथा, छुआछूत मदिरा, सेवन जैसी प्रथाओं के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाकर समाज में मानवता का संदेश दिया विशेषकर गाडगे बाबा महाराज ने स्वच्छता कार्यक्रम को विधिवत रूप से चलाया वर्ष 2001 में महाराष्ट्र सरकार ने गाडगे बाबा महाराज के सम्मान में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। यही नहीं सरकारों ने समय-समय पर गाडगे बाबा महाराज के नाम ₹3 का डाक टिकट वा सिक्का चला कर सम्मान देने का काम किया।



संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर गाडगे बाबा महाराज को गुरु के समान सम्मान देते थे। ऐसी महान संत की 63वीं पुण्यतिथि पर पूरा राष्ट्र नमन करता है। वहीं गोष्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा मुरैना वालों ने कहा आज सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियां गाडगे बाबा महाराज के नाम बने रोडों का नाम बदलकर दलित महापुरुषों के नाम बने बड़े बड़े पार्कों में गाडगे बाबा महाराज कोई स्थान ना देकर संत गाडगे महाराज का अपमान कर रही है जिसे धोबी समाज कभी सहन नहीं करेगा।

और पुवाया विधानसभा के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद जी ने कहा बाबा गाडगे के बताए गए मार्ग पर चलकर एवं बाबासाहेब ने कहा संगठित रहो संघर्ष करो और शिक्षित बनो साथ ही बाबा गाडगे जी ने बताया था कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ चाहे घर की थाली लोटा बिक जाए और और कहा उनके बताए गए मार्ग पर चलो तभी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।

कार्यक्रम आयोजक संरक्षक मंडल उत्तर प्रदेश श्री सुबोध कुमार कनौजिया ने गाडगे बाबा महाराज के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी को शपथ दिलाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार कनौजिया, तहसील अध्यक्ष बबलू दिवाकर, सिधौली ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार कनौजिया, पुवाया तहसील मीडिया प्रभारी बृजलाल , युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेश कुमार कनौजिया, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बृज किशोर कनौजिया पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद इसरार जिला संयोजक श्रवण कुमार कनौजिया,फूल सिंह जिलाध्यक्ष प्रयास जन सेवा समिति सहित संगठन की पूरी जिला ब्लॉक एवं तहसील कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे आश्रम पर भारी संख्या में संत गाडगे अनुयायियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर गाडगे बाबा को नमन किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक सुबोध कुमार कनौजिया ने किया अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने की अंत में सभी कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं का बबलू दिवाकर ने आभार प्रकट किया।


संवादाता ब्रजलाल कुमार कृष्णा शाहजहांपुर

18 views0 comments

Commentaires


bottom of page