top of page
© Copyright

हरदोई के हाजीपुर मे गौशाला के लिए जमीन चिन्हित




हरदोई -- भरावन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हाजीपुर मे गौशाला बनाने हेतु जमीन चिन्हित की और पशु आश्रय निर्माण का शुभारंभ किया गया ।तथा निमार्ण पुर्ण होने पर शीघ्र ही इन पशुओ को रखा जायेगा ।सिक्ररेटरी सन्तोष कुमार ने ग्राम वासियों से कहा वह अपने गांव के आसपास के छुट्टा पशुओं के साथ अपने अनुपयोगी पशुओं को आश्रम में ही रखे ।तथा उनके खाने के लिए सभी मिलजुलकर चारे आदि की व्यवस्था करते हुए देख रेख भी करें ।उन्होंने कहा कि इन पशु आश्रय स्थलों की देखरेख संबंधित क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी भी करेंगे।

इस मौके पर प्रधान मुंशीलाल तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश तिवारी अरविंद तिवारी वा ग्राम वासी मौजूद रहे ।

इस खबर को सुनते ही ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड़ गई ।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comentários


bottom of page