top of page
© Copyright

लखनऊ सम्यक पार्टी अध्यक्ष पूर्व आइएएस अधिकारी तपेंद्र शाक्य ने कहा राजनीतिक चेहरे ठगी को तैयार बैठे

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

फाइल फोटो

लखनऊ : सम्यक पार्टी के अध्यक्ष पूर्व आइएएस अधिकारी तपेंद्र शाक्य ने कहा कि देश में शोषित शोषकों के हित में समाजवाद , लोकतंत्र, स्वाभिमान और शोषण मुक्ति की लड़ाई लड़ते लड़ते कब स्वयं शोषक, तानाशाह, पूंजीपति, सामंत और अहंकारी बन जाता है,उसे खुद एहसास नहीं होता। भूमिका बदल जाती है, गाना वही गाता है,न्याय और शोषण-मुक्ति का। इसलिए उसका दोगला व्यक्तित्व मुखौटा राजनीति का पुतला बन जाता है। हमारे इर्द गिर्द ऐसे ही राजनीतिक चेहरे ठगी करने को तैयार बैठे हैं।

33 views0 comments

Comments


bottom of page