top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर पुवायां विधायक चेतराम ने के वितरण कंबल विधायक ने गौशाला निर्माण के लिए आश्वासन दिया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


ब्रजलाल कुमार कृष्णा



*बन्डा शाहजहांपुर* = शाहजहांपुर जिले के बंडा क्षेत्र के गांव कैथ में भाजपा सरकार के क्षेत्रीय विधायक चेतराम के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए गए दूरदराज से आए गरीब बेसहारा लोगों के कमल पाकर चेहरे खिल उठे ग्राम नौहा महूरैना जिगनिया सिंगापुर खास ठुर्रा बेला भगौतीपुर कैथ सुहेला बहेडा बाजारपुर आदि गांव की महिलाओं एवं वृद्ध पुरुषों को कंबल वितरित किए गए इस मौके पर विधायक सुपुत्र नीरज कुमार ने कहा ठंड में गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना हमारा परम कर्तव्य है और विपक्षी पार्टियों ने अपने कार्यकाल कभी भी कंबल वितरित नहीं की और ना ही गरीबों के दर्द को समझा और गरीबों ने कंबल पाकर सभी को दुआएं दी



इस मौके पर कैथ बूथ अध्यक्ष अमरपाल और नौहा बूथ अध्यक्ष बादल सक्सेना सिंगापुर प्रधान विजयपाल महुरेना पूर्व प्रधान राम लखन वर्मा मिथिलेश कुमार पूर्व प्रधान कैथ जय राम भगौतीपुर पूर्व प्रधान पान सिंह पूर्व प्रधान सुपुत्र गुरजंट सिंह अजय बाजपेई सुबोध कुमार निर्भय बाजपेई बृजलाल कुमार कृष्णा राजेश तिवारी प्रेमपाल विनोद कुमार बनवारी लाल पंकज सक्सेना श्री कृष्ण आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

19 views0 comments

Comments


bottom of page