पलियाकलां-खीरी। नगर के प्रेसिडेंट पार्क में वैश्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य समाज के मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में लखीमपुर शाहजहांपुर हरदोई सीतापुर सहित करीब आधा दर्जन जिलों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए व समाज के मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं लेकिन उनकी एकजुटता ना होने के चलते उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके लायक हैं। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की। लखीमपुर से पहुंचे समाज के जिला अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ने कहा कि करीब 1 साल पूर्व वैश्य समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए उन्होंने पलिया में वैश्य समाज की बैठक ली थी जिसमें समाज के चंद लोग ही शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने शहर निवासी पालिका के सभासद पवित्र प्रकाश गुप्ता उर्फ सम्मी को वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पवित्र प्रकाश गुप्ता के द्वारा समाज के लोगों को इतनी बड़ी संख्या में जोड़ने व बैठक के सफल आयोजन पर उनकी सराहना की।बैठक में वैश्य समाज के मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता, रोजा शाहजहांपुर के पालिकाध्यक्ष अजय गुप्ता उर्फ पोता अल्लाहगंज पालिकाध्यक्ष अनिल गुप्ता खुटार पूर्व पालिकाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पलिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के.बी गुप्ता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता केदार महामंत्री नीलम गुप्ता नकहा ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता लखीमपुर जिला उपाध्यक्ष इशान गुप्ता लखीमपुर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमा पायरिया हरदोई जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र राना निघासन विधान सभा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग बैठक में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा कमेटी के अध्यछ पवित्र प्रकाश गुप्ता,महामन्त्री सौरभ अग्रवाल कोषाध्यक्ष शेखर गर्ग व उपाध्यक्ष रोहित सिंघल एवम् विधानसभा कमेटी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यछ श्री मति बीना गुप्ता व उनकी नगर कमेटी की महिलाये मौजूद रही नगर कमेटी के अध्यक्ष अनूप गुप्ता उपाध्यछ श्री प्रगति बाथम मनीष अग्रवाल,दिनेश गर्ग,विपिन गुप्ता महामंत्री अखिलेश जायसवाल कोषाध्यक्ष के . डी.सिंघल संगठन मंत्री विजय गुप्ता, अमित बाथम नगर मंत्री श्याम गुप्ता,संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी जय कुमार गुप्ता कार्यकारणी सदस्य अमित गुप्ता,रूपेश गुप्ता,नीरज गुप्ता,शैलेन्द्र जायसवाल,रोहित गुप्ता नगर संरक्षक डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता,रमेश गुप्ता,निरंजन लाल अग्रवाल, महेंद्र गर्ग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलामंत्री अधिवक्ता अमित महाजन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
コメント