गाजीपुर प्रभारी डीएम/मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि हमीद सेतु पर हल्के चार पहिया वाहन के आवाजाही के लिए अनुमति दे दी गयी है। उन्होने बताया कि भारी वाहनों के लिए अभी हमीद सेतु पर आवागमन पूर्णत: बंद है।
जबतक इंजीनियरों की टीम द्वारा रिपोर्ट नही मिलेगा तबतक भारी वाहनों के लिए सेतु पर आवागमन बंद रहेगा। उन्होने बताया कि हमीद सेतु पर केवल साइकिल, मोटर साइकिल, हल्के चार पहिया वाहन की अवाजाही की अनुमति है। ज्ञातव्य है कि पिछले हप्ते पुल की बैरिंग खराब हो गयी थी जिससे आवागमन बंद कर दिया गया था। एनएचआई के इंजीनियरों द्वारा सेतु का मरम्मत किया गया इसके बाद धीरे-धीरे यातायात की अनुमति दी जा रही है। रिपोर्ट शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा
Commentaires