उत्तरप्रदेश में धूमधाम से मनाया गया बसपा प्रमुख का जन्मदिन सपा मुखिया अखिलेश यादव बधाई देने पहुँचे।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 15, 2019
- 2 min read
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनके आवास पहुंचकर बधाई दी। इस बीच जिलों में भी सपा-बसपा के तमाम बड़े नेताओं ने एकसाथ बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया।
जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं से मांगा जीत का तोहफा, भूल जाएं पुराने मतभेद, सपा बसपा के सभी प्रत्याशियों को जिताएं, बीजेपी नेताओं ने इंसानों के साथ साथ देवी-देवताओं को भी जातियों में बांटने का काम किया।
इस मौके पर यूपी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सपा विधायक सुरेश यादव के साथ बसपा जिलाध्यक्ष समेत दोनों पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एक मंच दिखे और केक काटकर खुशियां मनाई। केक काटकर मनाया जाएगा मायावती और डिंपल का बर्थडे
जन्मदिन के मौके पर वह बीते वर्ष भर की पार्टी की गतिविधियों पर लिखी गई अपनी किताब ‘ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग 14’ का परंपरागत तौर पर विमोचन किया। ब्लू बुक का यह 14 वां संस्करण है। यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी।
बाराबंकी में यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद बीजेपी की नींद उड़ गई है। यह गठबंधन बीजेपी की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। उन्होंनेने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के नेतृत्व में हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और बीजेपी को उत्तर प्रदेश में खाता भी नहीं खोलने देंगे। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से डरी हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के नेता एकजुट होकर लड़ेंगे और मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनवाएंगे।
Comments