मोहम्मदी थाना दिवस में अचानक पहुंचे डीएम व एसपी
लखीमपुर खीरी पत्रकार अनुज शुक्ला
पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर एसपी से मिले पत्रकार
पत्रकारों ने एसपी से मिलकर फर्जी मुकदमें को वापस लेने की करी मांग
लखीमपुर खीरी-शनिवार को थाना मोहम्मदी में आयोजित समाधान दिवस पर अचानक जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम पहुंच गयी और उनके द्वारा संबन्धित को दिशा निर्देश दिए गए।थाना दिवस में अभी तक कुल 6 शिकायतें आई हैं जिनमें ग्राम पाल अभय कचनार की खेती से संबन्धित सामूहिक शिकायत का निपटारा कर दिया गया है।इस मौके पर एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि द्वारा एसपी खीरी को बताया गया कि लखीमपुर सदर कोतवाल अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार पर मुकदमा लिखाया गया है जो गलत है।जिस पर लिखे गये मुकदमें के बारे में किए गये एक सवाल के जबाव में एसपी श्रीमती पूनम ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवा रही हैं जो सही होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।जब यह बताया गया कि प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान आपके द्वारा कहा गया था कि जब तक जांच नहीं होगी तब तक किसी पत्रकार को परेशान नहीं किया जायेगा और न ही उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जायेगा इस पर उन्होने कहा कि जो मुकदमा लिखा गया है वह गलत है या सही इसकी जांच होने के बाद पता चलेगा अब देखना यह है कि एसपी महोदया के अधिकारी किसको सही ठहराते है और किसे दोषी यह तो बाद में पता चलेगा और हकीकत सामने आयेगी।इसके बाद दोनों अधिकारी वापस चले गए।आपको बताते चलें कि कोतवाली सदर में कोतवाल के पक्ष में खबरें न छापने और सदर क्षेत्र में बढ रही चोरी छिनैती ठगी अवैध सट्टे बाजी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ खबरे लिखे जाने से नाराज सदर कोतवाल ने एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार एस पी तिवारी व नित्यानन्द बाजपेई पर फर्जी मुकदमा लिखाया है जिससे जनपद के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि सदर कोतवाली क्षेत्र की एलआरपी चौकी, महेवागंज चौकी,राजापुर चौकी,रामापुर चौकी, खीरी थाना क्षेत्र आदि क्षेत्रों में बडे पैमाने पर अवैध खनन का धन्धा खूब फल फूल रहा है।इन अवैध धन्धों को समाचार पत्रों में लगातार प्रमुखता से प्रकाशन किया जा रहा है इसी से खुन्नस खाये सदर कोतवाल ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखा दिया है।जबवि एक महिला ने सदर कोतवाली पुलिस पर लूट का भी आरोप लगाया है जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है और पुलिस पर बडे गम्भीर सवाल खडे हो रहे हैं।
![](https://static.wixstatic.com/media/a27d24_7260a6e4002e4a10b82785118be699f4~mv2_d_1280_1280_s_2.jpg/v1/fill/w_980,h_980,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a27d24_7260a6e4002e4a10b82785118be699f4~mv2_d_1280_1280_s_2.jpg)
Comments