पेकिंग बाले खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता नही देता शासन ध्यान प्रिया गोल्ड के बिस्कुट में निकला प्लास्टिक का अंश
शाहजहाँपुर : जलालाबाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में बिकने बाले ख़ाद्यपदार्थो की फैक्ट्री में गुडवत्ता चेक करने स्वास्थ्य विभाग की टीम नही जाती है। इस लिए साफ सफाई का ध्यान नही दिया जाता कल हमने स्वयं एक दुकान से प्रियागोल्ड का बिस्कुट लिया जब घर पर चाय के साथ उसे खाने के लिए खोला गया तब उस बिस्कुट के पैकेट में एक बिस्कुट ऐसा था जिसमे प्लास्टिक का टुकड़ा छोटा सा फसा था। उस बिस्कुट का टुकड़ा अभी भी रखा हुआ है।
शासन को नामी गिरामी फैक्ट्री पर भी जांच टीम को समय -समय पर भेजते रहना चाहिए। ताकि फैक्ट्री की तरफ से कोई लापरवाही न बरती जाये। और स्वक्षता का पूरा ध्यान दिया जाये।
Comments