रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कासों पहाड़पुर के रहने वाले राम केवल 48 वर्ष दिल्ली से अपनी गाड़ी से 4 लोगो के साथ मे वापस घर आ रहे थे तभी रास्ते मे औरैया के आसपास अज्ञात वाहन की टक्कर से रामकेवल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 4 अन्य साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घर मे एक्सीडेंट की बात पता होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दुःख इस घड़ी में राम केवल के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा कांग्रेस वीके शुक्ला, जिलाध्यक्ष पच्चु पासी ब्लॉक अध्यक्ष विनय अगोनेत्री जिला उपाध्यक्ष, शुजा गांधी सौरभ शुक्ला मनोज तेवरी न्याय पंचायत अध्यक्ष इसरार पंडा समस्त कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
Comments