top of page
© Copyright

रायबरेली दिल्ली से वापस आते समय औरैया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर राम केवल की मौके पर ही मौत हो गयी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कासों पहाड़पुर के रहने वाले राम केवल 48 वर्ष दिल्ली से अपनी गाड़ी से 4 लोगो के साथ मे वापस घर आ रहे थे तभी रास्ते मे औरैया के आसपास अज्ञात वाहन की टक्कर से रामकेवल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 4 अन्य साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घर मे एक्सीडेंट की बात पता होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

दुःख इस घड़ी में राम केवल के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा कांग्रेस वीके शुक्ला, जिलाध्यक्ष पच्चु पासी ब्लॉक अध्यक्ष विनय अगोनेत्री जिला उपाध्यक्ष, शुजा गांधी सौरभ शुक्ला मनोज तेवरी न्याय पंचायत अध्यक्ष इसरार पंडा समस्त कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

15 views0 comments

Comments


bottom of page