top of page
© Copyright

उन्नाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट , प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,



उन्नाव। बीघापुर क्षेत्र के घाटमपुर कला में मकर संक्रान्ति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा समरसता भोज के साथ मकर संक्रान्ति उत्सव का आयोजन किया । जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री मानस ने उपस्थित होकर स्वयं सेवकों से कहा कि देश के निर्माण में स्वयं सेवक सदा ही अग्रणी रहे हैं। अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए हम अपने प्राणों की आहुति तक देने के लिए तत्तपर रहते हैं।



हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है। भारत के पुनर्निर्माण के लिए देश में संघ के बहुत से अनुसांगिक संगठन भी कार्यरत हैं जो एक उद्देश्य के साथ लगातार देश में जागरण में लगे हुए हैं।जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रमुख है,जो छात्रों में देश प्रेम की भावना का जागरण कर राष्ट्र निर्माण कर रहा है।संघ का प्रयास राष्ट्र के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का है, जिसके जीवन में संसाधनों का अभाव है। हम समाज में समरसता लाने के लिए प्रयत्नशील हैं।



कार्यक्रम में नगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उन्नाव अखिलेश ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर 11 असहायों को अंग वस्त्र भी भेंट किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत बीघापुर गोविन्द नारायण शुक्ला, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महामंत्री भगवती सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख अमित पटेल, खण्ड कार्यवाहक कृष्ण कुमार, खण्ड प्रचार प्रमुख आशीष शर्मा, गुड्डू बाजपेई, नागेन्द्र द्विवेदी, राजबहादुर, मनोज कुरील, राकेश कोरी, सुरेश चौधरी आदि रहे।


कार्यक्रम का संयोजन सांसद प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने किया, व्यवस्थापक कल्लू दीक्षित रहे।

6 views0 comments

Comments


bottom of page