गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखीमपुर एस एस बी मुख्यालय पहुंचे।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 14, 2019
- 1 min read
लखीमपुर खीरी शत्रु जीत सिंह चौहान ब्यूरो
-भारत के गृहमंत्री राज नाथ सिंह आज लखीमपुर एस एस बी मुख्यालय पहुंचे उन्होंने नये बने एस एस बी के प़सासनिक भवन का शुभारंभ किया। उसके बाद परेड की सलामी ली। फिर वृक्षारोपण किया।उसके बाद सैनिक सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता की अौर जवानों के साथ लंच किया। और बहराइच रवाना हो गए।
Comments