top of page
© Copyright

क्षत्रिय समाज के आह्वान पर आयोजित हुआ विरोध प्रदर्शन ज्ञापन देकर सपा नेता पर कार्यवाही की मांग की

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




*कैसरगंज*

सपा नेता व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव 'साजन' के द्वारा क्षत्रिय समाज पर अमर्यादित टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त हो गया है। जिसको लेकर विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव के खिलाफ सभी क्षत्रिय दलो के द्वारा लामबंद होकर विधान परिषद से उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्दकर उनके खिलाफ कार्यवाही कर सजा की माॅग उठने लगी है और इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में कैसरगंज क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राघव सिंह के आह्वान पर कैसरगंज के क्षत्रिय समाज के लोगों ने दिनांक 14-1-2019 दिन सोमवार को एक शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया । उक्त प्रदर्शन स्थानीय गुथिया मोड़ से चलकरकर हनुमान मन्दिर, ब्लाक मोड व मुख्य बाजार होते हुये नवीन तहसील परिसर मे समाप्त हुआ। क्षत्रिय समाज के द्वारा इस सम्बन्ध मे महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी पंकज कुमार के प्रतिनिधि के रूप मे उप निबन्धक जितेन्द्र सिंह को दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने सभी क्षत्रिय भाइयों से एक जुट होकर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन मे शामिल रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शान्तिपूर्ण रहा। ज्ञापन उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ व सप अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।

इस मौके पर क्षत्रिय समाज के अध्‍यक्ष राघव सिंह, पुर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह कांटा बाबू , व्‍यापार मण्‍डल अध्‍यक्ष रामेन्‍द्र देव सिंह गूडडू, भाकियू जिलाध्‍यक्ष चन्‍द्रभान सिंह, डा0 योगेश प्रताप सिंह, विवेक कुमार सिंह, नीलेन्‍द्र विक्रम सिंह, मान्‍वेन्‍द्र प्रताप सिंह, बडकउ सिंह, पं‍कज कुमार सिंह, राजन सिंह, डा0 सत्‍यभूषण सिंह, सूरज सिंह एडवोकेट, बदलूराम मिश्रा, अनुराग प्रताप सिंह मोनू, अवनीष कुमार सिंह, राजेन्‍द्र सिंह प्रधान आदि सहित सैकडों की संख्‍या में क्षत्रिय व सवर्ण समाज के लोग उपस्थित रहे।

12 views0 comments

Comments


bottom of page