top of page
© Copyright

उन्नाव नगर पंचायत बीघापुर के सन्दोही नगर वार्ड स्थित एक चक्की से शातिर चोर ने बीती रात चोरी की

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,



उन्नाव। नगर पंचायत बीघापुर के सन्दोही नगर वार्ड स्थित एक चक्की से कस्बे के ही शातिर चोर ने बीती रात लम्बा हाथ साफ किया जिसे पुलिस ने पकड़ कर चोरी के माल सहित जेल भेज दिया ।


सूत्रों के अनुसार राम चन्द्र साहू जिनकी चक्की सन्दोही नगर में है, हमेशा की तरह रात को चक्की बंद करके वे अपने घर चले गए। तभी मौका ताड़ कर मोहम्मद बरकत पुत्र राजन निवासी वार्ड नं0- 9 शंकर नगर बीघापुर ने एक बैटरा, 12 लीटर सरसों का तेल , लोहे की रॉड व नट बोल्ट वजन करीब 16 किलोग्राम पार कर ले गया।


सूचना मिलते ही तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने उसे चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।जिसे धारा 380,411,457 के अंतर्गत जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि उक्त चोर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, किंतु हर बार बच निकलता था।।

18 views0 comments

Comments


bottom of page