बहराईच आज वजीरगंज बाजार में दि० 14/01/2019को नेक्स्टजेन वक्रांगी केन्द्र का भव्य उद्घाटन जिलामंत्री,सत्यपाल मौर्य एंव प्रधानप्रतिनिधि मनफूल खान ने किया। इस उपलक्ष्य पर VLE रोहित मौर्या ने बताया कि वक्रांगी केंद्र ``वजीरगंज`` पर निम्न प्रकार की सेवांए उपलब्ध हैं!
नोट - प्रमुख सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं!
1.वक्रांगी ATM -(हमारे यहाँ सभी प्रकार केATM कार्ड मान्य हैं )
2. ई-शासन- ( रेल टिकट, बिजली विल/GST रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, जाति, निवास, पैन कार्ड जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि!)
3.ई-कॉमर्स -(संचालन है; न केवल खरीदना और बेचना, बल्कि ग्राहकों के लिये सेवाएं और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी इसमें शामिल है। )
4.रसद कूरियर (आनलाइन कुरियर /पार्सल, भेजें व दुनिया के किसी भी देश से कुछ भी सामान खरीदे व बेंचे!)
5.बैंकिंग (सभी बैंकों के खाते से निकासी / आधार कार्ड द्वारा आसानी से व जमा, व लोन की सुविधा भी उपलब्ध है!)
6.वीज़ा और पासपोर्ट सेवा (सभी देशों के लिये टुरिस्ट वीजा /बिजनेस वीजा/स्टूडेंट वीजा की सुविधा उपलब्ध है! )
7. Amazon Online Shopping store cash on delivery-( कोई भी सामन आनलाईन घर बैठे खरीदें सामन मिलने पर ही पैसे का भुगतान करें!)
8. सहायक ई कामर्स- ( सभी प्रकार के मोबाइल रीचार्ज / रेल टिकट/आटो मोबाइल पार्ट/सोना चांदी बुकिंग /जियो मोबाइल बुकिंग/ दवाओं की बुकिंग!) 9.बीमा सुविधा- ( जीवन बीमा/गाडी - दो पहिया व चार पहिया वाहन बीमा /स्वास्थ्य बीमा)
इस मौके पर शहनूर खान ,दिनेश वर्मा ,वकांगी ब्लाक कोवाडिनेटर मो० अशरफ ,चेतराम मौर्य ,शिवपाल मौर्य, सिराजखान,अकबाल हाजी याकूब खान , कलीम खां व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- चेतराम मौर्य बहराईच
Comentários