top of page
© Copyright

परौर वक्रांगी एटीएम केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक नीरज मौर्य के प्रतिनिधि सौरभ कुशवाहा ने किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर परौर में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ओबेन्द्र कुशवाहा के वक्रांगी नेक्स्ट जेन सुविधा केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक नीरज कुशवाहा मौर्य प्रतिनिधि/नगर अध्यक्ष भाजपा पि. मो. सौरभ कुशवाहा ने फीता काटकर किया,

इस केंद्र से ग्रामीण अंचल में एटीएम से पैसे निकासी, आधार से पैसे जमा व निकासी, बैंकिंग सुविधाएं, कोरियर सुविधा, इंश्योरेंस, एवं तमाम ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएगी, इस केंद्र से ग्रामीण किसी भी समय मे एटीएम से पैसे इत्यादि निकाल सकेंगे व उन्हें बैंक के चक्कर नही काटने पड़ेंगे, छुट्टी के दिनों में भी ग्रामीण पैसे आहरण व जमा कर सकेंगे,


पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने शुभारंभ के बाद कहा कि ऐसे केंद्रों को ग्रामीण अंचलों में खोलकर वक्रांगी ने प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में बहुत बड़ा कदम उठाया है,



कोरियर जैसी सुविधा से ग्रामीणों को अब पत्रचार के लिए कही दूर न जाना पड़ेगा व उनके गांव में ही वे बीमा इत्यादि सुविधाओ का लाभ उठा सकेंगे,

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि सौरभ कुशवाहा के अतिरिक्त विकास पांडेय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मिर्जापुर, कमलेश कुशवाहा महामंत्री युवा मोर्चा मिर्जापुर, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा परौर, केंद्र प्रभारी ओबेन्द्र कुशवाहा, वक्रांगी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

31 views0 comments

Comments


bottom of page