लखनऊ : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात करेगे 12 बजे पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे पार्टी कार्यालय पहुंचकर गठबंधन की रणनीति पर करेंगे चर्चा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने कल देर रात बसपा सुप्रीमों मायावती से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की बसपा प्रमुख मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और बिहार प्रदेश में गठबंधन पर चर्चा की जानकारी ने अनुसार बसपा प्रमुख ने आशीर्वाद देकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए कहा अब आज सपा प्रमुख से मिल कर आगे की रणनीत बनाई जायेगी।
उत्तर प्रदेश भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि भाजपा को हराने के लिये भीम आर्मी सपा-बसपा गठबन्धन का समर्थन करेगी चन्द्रशेखर आजाद सहारनपुर में संत रविदास छात्रावास में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा बसपा-सपा में गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं. अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर’. ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के लिए बेचैन हैं।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है बसपा और सपा प्रमुख ने आपस में तय किया है। किसी सपा के बागी नेता को बसपा नही लेगी और बसपा के बागी नेता को सपा पार्टी में नही लेगी।
Comments