top of page
© Copyright

अपराध नियंत्रण के मद्देनजर कस्बा खीरी पुलिस ने किया गश्त

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



खीरी टाऊन - अपराध नियंत्रण के मद्देनजर कस्बे में थानाध्यक्ष आर के सिंह खीरी चौकी प्रभारी अरविंद राय अपने दल बल के साथ किया रात्री गश्त।कस्बे के सर्राफ़ा मार्केट कपड़ा मार्केट व बाजार में किया गश्त इस दौरान बाजार के चौराहों पर ऑटो चालकों को नसीहत करते हुए संधिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सख्त हिदायद दे कर छोड़ा गश्त के दौरान थानाध्यक्ष आर के सिंह चौकी प्रभारी अरविंद राय हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह व महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी सहित मौजूद रहे।



3 views0 comments

댓글


bottom of page