top of page
© Copyright

झांसी सक्रिय टीबी खोज अभियान की हुई शुरुआत

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



फोटो

सक्रिय टीबी खोज अभियान की हुई शुरुआत


बरुआसागर (झांसी)आज प्रा. स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय टीबी खोज अभियान की शुरुआत डॉ सतीश चंद्रा द्वारा स्वास्थ्य टीमों को किट प्रदान करके की गई।इस अभियान के अंतर्गत 7 जनवरी से 17 जनवरी तक नगर के कुरयाना, घसरपुरा,के अलावा बनगुआं ,कोलवा में टीम घर घर जाकर टीबी के संभावित रोगियों की खोज कर के उनका निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराएगी।डॉ चंद्रा ने बताया कि टीबी का एक रोगी यदि उपचार नही ले रहा है तो वह एक वर्ष में लगभग 15 नए रोगी को संक्रमित कर देता है।स्वास्थ्य केन्द्र पर टीबी का इलाज मुफ्त प्रदान किया जाता है साथ ही रोगीयों को खान पान के लिए 3000 रुपये भी प्रदान किये जा रहे है जो कि सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंचेगी।डॉ सतीश ने बताया कि अब तो प्राइवेट डॉक्टर को भी टीबी के रोगियों की जानकारी सरकार को देनी पड़ेगी।अन्यथा उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।



टीमों का सुपरविजन कर रहे पर्यवेक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को टीबी के बारे में जागरूक करना है जिससे रोगी और उससे होने वाले अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके।सरकार ने 2025 तक देश को टीबी से मुक्त होने का संकल्प लिया है।लैब टेक्नीशियन रितुराज जैन ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिसे लगातार दो हफ्ते से खांसी आ रही हो ,साथ में बलगम आता हो ,भूख न लगती हो ,वजन कम हो रहा हो,शाम के समय बुखार आता हो साथ ही कभी कभी खासी के साथ मुंह से खून आ जाता हो,स्वास्थ्य केंद्र पर आकर निःशुल्क जाँच कराकर निःशुल्क दवा ले सकते है।रोगी के बारे में पूर्ण जानकारी गुप्त रखी जाती है।इस अवसर पर डॉ प्रिया सिंह ,वर्षा सिंह,चंद्रवती आशा, कामना आशा,पंकज सोनी, छत्रपाल ,सपना ,जयप्रकाश,जयन्ती ब्रजभूषण आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर झांसी

11 views0 comments

ความคิดเห็น


bottom of page