फोटो
बरूआसागर (झाँसी) बुन्देलखंड में झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में तारीख पर आ रहे युवक पर फायरिंग हुई। जिसमें छर्रे लगने से वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसने बेटी के ससुर पर गोली मारने का आरोप लगाया है। झांसी जिले के मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम लुहरगांव निवासी शिवनंदन ने अपनी बेटी की शादी 2016 में झांसी के नगरा में रहने वाले पकंज नाम के युवक के साथ की थी। शिवनंदन का कहना है कि उसने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। इसके बाद भी बेटी का पति और ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे जिसे पूरा न करने पर उन्होंने उसकी बेटी को जलाकर मार डाला था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामला झांसी न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।
शिवनंदन का आरोप है कि आज वह तारीख पर गांव से बाइक द्वारा झांसी आ रहा था। तभी बरुआसागर थानान्तर्गत बेतवा नदी के पहले के बेटी के ससुर ने उसे रोका और मारपीट , शुरू कर दी जब विरोध किया तो उस पर फायरिंग करते हुए भाग गये। इस दौरान छर्रे लगने से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां से निकल रहे लोगो मे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बरूआसागर थानाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह चौहान तुरंत अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तुरन्त ही घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया । एंव डायल 100 भी मौके पर रही ।वही थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है एंव अभी तक तहरीर नही आई ,तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही अगर लोगों कि माने तो मामला संदिग्ध नजर आ रहा है क्योंकि वह दो जाकिट पहिने था और उसकी जाकिट पर छेद नही पाये गये ।
बाक्स
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश....
बरूआसागर राजमार्ग पर हुई घटना के मामले में झाँसी एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने थाना प्रभारी धमेन्द्र सिंह चौहान को जांच के आदेश देते हुए कार्यवाही के लिए आदेशित किया।कहा कि घटनास्थल सहित अन्य तमाम बिंदुओं पर जांच कर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर झांसी
Comments