टोल प्लाजा कर्मी कर रहे गुंडई, नाराज वाहन स्वामियों ने लगाया जाम
लोकल वाहनों से निर्धारित दर से अधिक की हो रही वसूली
कम्पनी का ठेका बदलने से शुरु हुआ बवाल
कैसरगंज( बहराइच) कैसरगंज थानान्तर्गत ऐनी अलहिया पुर के निकट स्थित टोल प्लाजा पर टोल कम्पनी द्वारा गुंडई शरू कर दी गयी है। वाहन स्वमियो से निर्धारित दर से अधिक वसूली की जा रही है। सोमवार से गुड़गांव की स्काई लार्क कंपनी को ठेका दिया गया है।तभी से कर्मचारी गुंडई पर उतारू है । सोमवार शाम टोल टैक्स वसूली को लेकर कुछ वाहन स्वामियों व टोल टैक्स कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे टोल प्लाजा के निकट जाम लग गया। वाहन स्वामियों ने जब निर्धारित दर से अधिक वसूली का विरोध किया तो उनके साथ टोल कर्मियों व मैनेजर अनिल शर्मा द्वारा गलौज की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। वाहन स्वामियों ने बताया कि टोल टैक्स के कर्मचारी बहराइच लोकल नंबर के वाहन स्वामियों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। इसी बात को लेकर जब विरोध किया गया तो उनके साथ तो मैनेजर अनिल शर्मा व कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी गाड़ियां सड़क पर खड़ी होने टोल प्लाजा पर लम्बा जाम लग गया । लगभग एक किलोमीटर तक वाहन फंस गए । लगभग आधा घंटे तक नेशनल हाईवे पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। एसएचओ संतोष कुमार के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। एसएचओ श्री सिंह ने बताया कि टोल टैक्स का ठेका सोमवार से बदल गया है जिससे नए कर्मचारियों को सही जानकारी न होने की वजह से कुछ दिक्कतें हुई थी लेकिन यातायात को बहाल करा दिया गया है। टोलप्लाजा के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने मे पूरा सहयोग दे। जिससे फिर किसी प्रकार की असुविधा वाहन स्वामियो व वाहन चालकों को न होने पाये।
बहराइच से दाऊद अहमद की रिपोर्ट
Commentaires