ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच
*लखनऊ बहराइच हाईवे पर लगी गाडिय़ों का लंबी कतारें*
बहराइच देवलखा टोल टैक्स के ऊपर ₹15 देकर जाने और आने वाले वाहनों से आज वसूला जा रहा है ₹35 जिसे लेकर लोकल वाहन चालकों से हो रही है तू तू मैं मैं और लगा हुआ है लंबा ट्रैफिक जाम एक तो लखनऊ बहराइच हाईवे पर बना हुआ ब्रिज जरवल रोड में बैठ गया है जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है इसी में वसूला जा रहा है उनसे टोल टैक्स मोटी रकम ।
Comments