लखनऊ-जानकीपुरम में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर बवाल के बाद चले देशी बम, बमबाजी से इलाके में दहशत, मामले में बमबाजी से एक युवक का हाथ उड़ा ,घायल को पहुंचाया गया हॉस्पिटल, पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी
उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम द्वारा अवगत कराया गया कि मजरुब को साधारण चोट आयी है, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से सुतली बम होने की बात प्रकाश में आयी है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments