top of page
© Copyright

aks.

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

महिला ने एक साथ जन्मे तीन शिशु रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई



हरदोई -- आपने जुड़वाँ बच्चों के जन्म के बारे में अक्सर सुना होगा किन्तु हरदोई के एक गांव में एक मां ने 02 नही बल्कि 03 बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे सकुशल हैं।

सुरसा ब्लॉक के फरदापुर निवासी अर्जुन राठौर की पत्नी गर्भवती थी। परिजनों ने उसे शहर के लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां गर्भवती महिला ने एक नही, दो नही बल्कि तीन शिशुओं को जन्म दिया। चिकित्सकों ने तीनों के सकुशल होने की बात कही है। तीन बच्चों में 02 पुत्रियां व 01 पुत्र है। एक साथ तीन शिशुओं के जन्म को लेकर लोग हतप्रभ हैं। अर्जुन राठौर के बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।




4 views0 comments

Comments


bottom of page