हरदोई :कासिमपुर भाकियू लोकतान्त्रिक के द्वारा हरदोई जनपद के दसवें थाने कासिमपुर पर जोरदार प्रर्दशन कर क्षेत्राधिकारी संडीला को सौंपा ज्ञापन मौके पर मौजूद *प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान* ने साधा सरकार और प्रसाशन के उदासीन रवैये पर निशाना *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला* ने कहा इस सरकार में कई तरह के लागू होते है कानून अमीरों का अलग गरीबो का अलग किसानों का अलग उद्धोग पतियों का अलग इस मौके पर रामसागर शुक्ला राजेश सिंह मेडीलाल चौरशिया रिजवान सैयद खान श्यामू सिंह बिभव सिंह प्यारेलाल मंगेश सिंह गुड्डी सिंह सलिमुन निशा आदि किसान नेता व सैकड़ो की संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद रही।
Comments