aks.
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 2, 2019
- 1 min read
डीएम ने तहसीलदार को प्रतिकूल प्रवृष्टि व लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को दिए निलम्बित करने के निर्देश
शाहजहांपुर, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने गलत तथ्यों पर प्रमाण पत्र जारी करने के मामले तहसीलदार को प्रतिकूल प्रवृष्टि तथा लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निलम्बित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि तहसील तिलहर के गांव रसेवन निवासी सुबोध कुमार पुत्र भगवान स्वरूप ने गलत तथ्यों के आधार पर तहसील से चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करवा लिया था । सुबोध द्वारा अनुचित लाभ लेने की नीयत से उक्त प्रमाण-पत्र को अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में जमा किया गया। प्रमाण-पत्र के गलत तरह से जारी किए जाने की जानकारी होने पर मामले की जांच करवाई गई। जांच में दोषी पाए जाने क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरिक्षक की निलंबित करने व तहसीलदार तिलहर को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उपजिलाधिकारी तिलहर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। वहीं, गलत तथ्यों के आधार पर जारी प्रमाण-पत्र को भी निरस्त कर दिया गया है।
Comments