बेहतर यातायात के लिए जिलाधिकारी ने किया सिग्नल का उद्घाटन
हरदोई--शहर के लखनऊ चुंगी पर आज देर शाम जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सिग्नल लाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज, ईओ जी. लाल भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सिग्नल लाइट से शहर में यातायात की व्यवस्था सुदृण होगी। इससे नागरिकों को जाम से भी निजात मिलेगी।
पालिकाध्यक्ष श्री मधुर ने कहा कि लखनऊ चुंगी के अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सिग्नल लाइट की व्यवस्था सीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments