लखनऊ: आपका साथ न्यूज पोर्टल ने बाराबंकी मिड डे मील के घोटाले का प्रकरण जोर शोर से उठाया था शासन तक बात पहुँची अब बाराबंकी के मामले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में मिड डे मील की होगी जांच हर जनपद में जिलाधिकारियों की निगरानी में बनेगी जिलों में जांच कमेटी और कमेटी मिड डे मील के मद में आय वय की जांच करेगी। तीन दिन पहले यह खबर आपका साथ न्यूज पर चली थी।
*आपको जानकारी देना जरूरी है क्या था प्रकरण*
aks
बाराबंकी में सर्व शिक्षा अभियान की राशि में बड़ा घोटाला सामने आया सोशल मीडिया पर खबर चलने पर बीएसए बाराबंकी ने दर्ज कराया मुकदमा
भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शासकीय अनुदान संख्या 71 एवं 83 से संगठित रूप से कूट रचित ढंग से मिड डे मील निर्माण हेतु विद्यालयों में प्रेषित की जाने वाली परिवर्तन लागत को व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर किये जाने के चलते बीएसए बाराबंकी द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई है।इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। इस तरह के घोटाले उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी हुए हो सकते है। हर जनपद में सर्व शिक्षा अभियान की मद में भेजे गये धन की जांच होंनी चाहिए।
*अब होगी जांच*
लखनऊ : मिड डे मील की होगी जांच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मिड डे मील बांटने की जाँच।बाराबंकी में 4.23 करोड़ का खेल सामने आने के बाद शासन के निर्देश।
जिलाधिकारी की निगरानी में गठित समिति करेगी जांच। सचिव बेसिक शिक्षा ने मांगी 1 महीने में जाँच रिपोर्ट। मिड डे मील के लिए भेजे गए बजट और उसके बाँटने की होगी जाँच। स्कूलों में मिड डे मील बाँटने के नाम पर बड़े घोटाले की आशंका।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
Comments