top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जलालाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में भारत परिषद के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह का जोरदार स्वागत किया



शाहजहाँपुर : जलालाबाद के ग्राम सिकंदरपुर में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ने विपिन कुमार कुशवाहा को जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिवगौरी शंकर त्रिवेदी ने कहा कि भारत परिषद एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन है जो भ्रष्टाचार उजागर करने का पूर्ण प्रयास करता है राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय पूर्व न्यायाधीश बिधि सलाहकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश के निर्देश अनुसार सभी पदाधिकारी लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है श्री पाण्डेय ने ओमवीर सिंह को युवा मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल नियुक्त किया कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और बोटरपेंशन के बारे में पदाधिकारीयों ने जनता को बताया की सरकारें जनता के साथ पछ पात कर रही विपिन कुमार कुशवाहा ने कहा है पेंशन दिलाने क प्रयास कर रहे भरत गांधी जी राजीव गुप्ता ने कहा की हर ग्राम पंचायत मै कार्यक्रम होगा हर पीड़ित की हर सम्भब मदत की जायगी भारत परिषद भ्रष्टाचार विरोधी संगठन पार्टी के निर्णय का स्वागत करता है उसके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की मोहिम भारत परिषद करेगा कार्यकर्ताओं ने भ्रास्टाचार चरम पर है सब मिलकर सहयोग करे भारत परिषद किसी तरह का भ्रष्टाचार व ग्रामीणों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा इस दौरान बैठक में प्रभाकर दुबेदी और आसिफ अली प्रदेश शचिव राजीव गुप्ता धनपाल सिंह कुशवाहा राजीव कुशवाहा सिंह राजपूत रामा शंकर राजपूत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



14 views0 comments

Comments


bottom of page