प्रधानाध्यापक ने बनाया स्कूल को ट्रेन बच्चे बने पैसेंजर
लखीमपुर खीरी के विकासखंड मितौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरझला उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनू पटेल के द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने से मितौली क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है उच्च प्राथमिक विद्यालय का नक्शा देखने में ट्रेन नजर आ रहा है स्कूल का बरामदा प्लेटफॉर्म जैसा दिख रहा है स्कूल का कलर भगवा है स्कूल को मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से सोनू पटेल के अथक प्रयास के द्वारा आज मितौली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टॉप क्लास का विद्यालय देखने में नजर आ रहा है विद्यालय का नाम भी ट्रेन जैसा रखा है विद्यालय का नाम शैक्षिक एक्सप्रेस रखा गया है कार्यालय का नक्शा बिल्कुल इंजन जैसा बनाया गया है उसमें पहिया भी लगाए गए हैं ड्राइवर का फोटो प्रिंट किया गया है चंद्र दिन पहले स्कूल कि शिक्षा व्यवस्था बहुत ही डामाडोल थी चंद्र दिन पहले आय सोनू पटेल ने संभाला स्कूल और स्कूल के बच्चों का भविष्य बच्चे भी सोनू पटेल जैसा प्रधानाध्यापक पाकर बच्चों के चेहरों पर नजर आ रही मुस्कान
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार बाजपेई
Comments