AKS
- aapkasaathhelplinefoundation

- Dec 16, 2018
- 1 min read
प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा का कटरा दौरा
लाखों की लागत से बने रोड में गड़बड़झाले की आशंका -
तकनीकी जाँच के आदेश
शाहजहांपुर प्रमुख सचिव व जिले की नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा ने कटरा में दौरा कर हालत का जायजा लिया इस अवसर पर सफाई व्यवस्था का जायजा के साथ ही नवनिर्मित मार्ग की हालत को देखकर तकनीकी जाँच का फरमान ज़ारी किया इसके अलावा शारदा नहर रजवाहे के सिचाई आपूर्ति चालू कराने के लिए आदेश दिए |बताया जाता है अपने दौरे के दौरान प्रमुख सचिव की निगाह मुख्य बाजार मार्ग की गुणवत्ता पर रूक गई | इस मौके पर बड़े बाबू से पूछा कितने की लगात से बना जवाब मिला 37 लाख की लाख से बना है मैडम
जवाब की कैफियत और रोड की हालत के बाद प्रमुख सचिव ने नवनिर्मित मार्ग की तकनीकी जाँच कराये जाने के आदेश दिए| अब जाँच के क्या होगा यह तो समय ही बताएगा








Comments