top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*अतरौली- हरदोई*



_भाकियू लोकतान्त्रिक के द्वारा अतरौली थाने पर हुआ प्रदर्शन सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष *राकेश सिंह चौहान* ने कहा थानों पर प्रदर्शन कर के जो मांग पत्र सरकार को भेजा जा रहा है सरकार ने अगर संज्ञान न लिया तो यही किसान सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें गे थाना घेरो आंदोलन के नेतृत्व कर्ता कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष *श्यामू शुक्ला* ने कहा कि मध्य का किसान अब जागरूक हो रहा है और लगातार हमारा प्रयास किसानों को जागरूक करना है हर थाना क्षेत्र में निकल कर मैं अभियान चला रहा हूँ अब किसान शांत नही बैठे गा सरकार को जवाब देना ही पड़े गा इस प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष डब्लू सिंह जिला प्रभारी अतुल कुमार उपाध्यक्ष राजेश सिंह रामसहाय अमित सिंह शुशील सिंह सोनू त्रिपाठी बलराम सिंह आदि किसान नेता व सैकड़ो किसान व महिलाएं मौजूद रहीं_



4 views0 comments

Comments


bottom of page